कश्मीर में फैशन शो पर विवाद: रचनात्मकता या सांस्कृतिक आक्रमण? on March 15, 2025 Get link Facebook X Pinterest Email Other Apps भारत प्रशासित कश्मीर के गुलमर्ग में हाल ही में आयोजित एक फैशन शो ने विवाद को जन्म दे दिया है। यह कार्यक्रम मशहूर फैशन ब्रांड शिवन एंड नरेश द्वारा अपने स्कीवियर कलेक्शन को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया गया था। यह पहला मौका था जब कोई बड़ा, गैर-स्थानीय ब्रांड कश्मीर में इस तरह का आयोजन कर रहा था। हालांकि, इस शो ने रचनात्मकता की बजाय सांस्कृतिक आक्रमण की बहस को जन्म दे दिया। Comments
Comments
Post a Comment