भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा के विशेष सत्र में कहा कि राज्य में प्रति व्यक्ति सालाना आय साल 2002-03 तक 11 हजार रुपये सालाना थी। मध्यप्रदेश 1956 में बना। इन 55 वर्षों में प्रति व्यक्ति सालाना आय महज 11 हजार रुपये। मुझे गर्व है कि आज राज्य की प्रति व्यक्ति आए 1 लाख 56 हजार रुपये है। यह हमारी ग्रोथ रेट है। 2047 तक इस आय को 22 लाख 50 हजार रुपये करने का हमारा संकल्प है। हम जब राज्य की बेहतरी की बात कर गरीब से गरीब आदमी के सपनों को पूरा करेंगे, उसे आर्थिक रूप से संपन्न करेंगे।
Comments
Post a Comment